I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से ममता बनर्जी के साथ उद्धव ठाकरे ने भी किया किनारा

इंडिया नेशनल डेवलपमेंट अलायंस यानी I.N.D.I.A गठबंधन की आज शनिवार (12 जनवरी) को अहम बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बैठक में गठबंधन के सदस्यों के बीच जिम्मेदारियां बांटने पर भी बात भी की. लेकिन इस बैठक से विपक्ष के दो अहम नेताओं ने किनारा किया. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे इस बैठक में मौजूद नहीं रहे. बैठक वर्चुअली हुई थी.

जानकारी के मुताबिक विपक्ष I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक करीब डेढ़ बजे तक चली. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन समेत करीब 14 दलों के नेता मौजूद रहे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में I.N.D.I.A गठबंधन बनाया गया. इसमें विपक्ष की लगभग सभी पार्टियां शामिल हैं. अब जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे सभी विपक्षी दलों में खींचतान भी दिख रही है. सबसे बड़ा मुद्दा सीट शेयरिंग का है. हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी इस मुद्दे पर सपा और कांग्रेस में तल्खी देखी गई थी. अब कुछ यही हाल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles