साउथैम्पटन के द रोज बॉल में खेले गए पहले T20 में इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात दे दी है . इसके साथ ही टीम भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.
भारतीय टीम की इस जोरदार जीत के हीरो रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने मात्र 33 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और फिर 33 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए . गेंदबाजी में T20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हार्दिक के इस बेहतरीन प्रोफार्मेंस की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला.
1ST T20I. India Won by 50 Run(s) https://t.co/SahJZ3qOiX #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
ऐसी रही थी इंडियन टीम की इनिंग , पांड्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कैप्टन रोहित शर्मा 24 और ईशान किशन 08 रन बनाकर पेबलियन लौट गए . हालांकि, इसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के बालरों पर काउंटर अटैक कर दिया.
दीपक ने 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की साथ 33 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेंदों में 39 रनों रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
For his brilliant show with the bat and ball, @hardikpandya7 is adjudged Player of the Match as #TeamIndia win the first T20I by 50 runs.
Take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/oEavD7COnZ
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022