India-China 17th meeting: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक हाथापाई के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की 17वीं दौर की मीटिंग 20 दिसंबर को संपन्न हुई है। कोर कमांडर लेवल की 17वीं दौर की मीटिंग के बारे में विदेश मंत्रालय ने जानकारी साझा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि Indo-China कोर कमांडर लेवल की 17वीं दौर की मीटिंग 20 दिसंबर को चुशुल मोल्दो में चीनी पक्ष द्वारा बुलाई गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने पश्चिमी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया और शेष मसलों पर शीघ्रअतिशीघ्र काम करने के लिए खुलकर और गहन बातचीत की।
India "notes with concern" reports of Taliban banning women from universities in Afghanistan
Read @ANI Story | https://t.co/kJaylRJ7ir#India #Afghanistan #afghanistanwomen pic.twitter.com/jFRORhSIaM
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2022
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों पश्चिमी इलाके में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के जरिए से संवाद बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर कार्य करने पर राजी हुए।