चीन से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। चीन को छोड़कर सभी देशों की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। लॉकडाउन 4.0 का संकेत देते हुए उन्होंने देश में लोकल-वोकल का फॉर्मूला भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाना होगा, सिर्फ रफ्तार नहीं बढ़ानी होगी बल्कि क्वांटम जंप भी लगानी होगी।
इस फॉर्मूले का मतलब यह है कि अब भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता को पहले के मुकाबले कम करेगा। देश में अब स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के लिए अवसर मुहैया कराते हुए उस क्षेत्र में निर्मित सामानों के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा ताकि चीनी उत्पादों के दबदबे को कम किया जा सके। पीएम मोदी ने इसके लिए पीपीई किट का भी उदाहरण दिया।
सबसे बड़ी आपदा के दौर में ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था को मोदी का 20 लाख करोड़ वाला सुपर डोज
लोकल के लिये वोकल का मंत्र
पीएम मोदी ने स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि भारत दुनिया के लिए एक बाजार के साथ-साथ सबसे बड़ी डिमांड का क्षेत्र भी है, इसका सही इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है। कूटनीतिक स्तर पर चीन के इसी चाल को मात देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को फिर से उठाने के लिए पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकल और वोकल का नारा दिया।
पीएम मोदी के देश में निर्मित उत्पादों के ज्यादा इस्तेमाल पर जोर देने का प्रमुख कारण चीन के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्ते हैं। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और अपनी अर्थव्यवस्था बचाने में जुटी हुई है तो वहीं चीन दूसरे देशों में भारी पैमाने में निर्यात से कमाए गए पैसे से ही अपने सीक्रेट मिशन को अंजाम देने में जुटा हुआ है।
कोरोना से जंग के बीच चीनी सेना एक तरफ मिलिट्री ड्रिल कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देशों के ऊपर लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर उड़ाकर संबंधों में तनाव पैदा करने की भी कोशिश कर रहा है। लद्दाख और सिक्किम में भी चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच तनाव बना हुआ है। चीन कभी एवरेस्ट पर 5जी तकनीक इंस्टॉल करने लगता है। ऐसे में एशिया में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने की क्षमता सिर्फ भारत में ही है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया तो इससे भारत के सामरिक हितों का नुकसान होगा।
सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर अमित शाह ने कहा-मुझे कोई बीमारी नहीं.. मैं पूरी तरह ठीक हूं