भारत-चीन मसले पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले कि हमने अपना रुख कायम रखा है कि अगर चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं बनाता है तो इससे हमारे रिश्ते पर भी प्रभाव पड़ेगा। हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं, ये सामान्य नहीं हो सकते क्योंकि बॉर्डर के हालत ठीक नहीं है।
जयशंकर बोले कि इंडिया लगातार अपने इस रुख पर दृढ़ है कि अगर चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापित नही करता है या नियमों का पालन नही करता है, तो इसका प्रभाव दोनों देशों के संबंधों पर पड़ेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि कमांडर लेवल पर हमारी 15 दौर की चर्च हुई है। दोनों पक्षों के उन जगहों से पीछे हटने के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। हमनें उन पर अमल करना भी प्रारंभ कर दिया है।
जयशंकर ने कहा कि अभी भी कुछ स्थान हैं जहां वे पीछे नहीं हटे हैं। हालांकि, हम निरंतर इस रुख पर कायम हैं कि अगर चीन बॉर्डर से सटे इलाकों में शांति नही स्थापित करता है, तो इसका रिश्तों पर प्रभाव पड़ेगा। विदेश मंत्री दो वर्ष पूर्व लद्दाख में हाथापाई के बाद चीन के साथ संबंधों में तनाव से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।