mallikarjun kharge:बीते 9 दिसंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट तवांग इलाके में झड़प हुई जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स पूर्वोत्तर में दो दिवसीय अभ्यास करने जा रही है. इस एक्सासाइज में अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस इलाके में तैनात अन्य वेपेंस शामिल किये जायेंगे.
इस खबर के इतर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऐसा जाहिर होता है कि मोदी सरकार की “लाल आंख” पर चीनी चश्मा लग गया है. क्या भारतीय संसद में चीन के खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं है
ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की “लाल आँख” पर चीनी चश्मा लग गया है।
क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है ?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 15, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स की एक्सासाइज का उद्देश्य भारतीय वायुसेना की समग्र युद्धक क्षमता और इस इलाके में सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है. वायुसेना के सुखोई-30एमकेआइ और राफेल जेट सहित फ्रंट लाइन के सभी जेट इसमें शामिल होंगे. पूर्वोत्तर इलाके में एयरफोर्स के सभी अग्रिम अड्डे और कुछ एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स को भी एक्सासाइज में शामिल किया जाना है.