मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और भारत का दुश्मन आतंकी हाफिज सईद को की पार्टी पाकिस्तान में खुलेआम चुनाव लड़ रही है. इसी बीच पाकिस्तान की मीडिया में ये खबर चली की भारत ने पाकिस्तान से अपने दुश्मन आतंकी हाफिज को सौंपने की मांग की है. इसी को लेकर जब पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से पत्रकारों ने हाफिज सईद के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कश्मीर पर जहर उगलना शुरू कर दिया.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कश्मीर पर जहर उगलते हुए कहा कि उनके और भारत के रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक भारत कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात नहीं करता. भारत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कश्मीरियों पर अत्याचार कर रही है. वहां के लोगों को सता रही है.
🔴LIVE: Spokesperson's Weekly Press Briefing 28-12-23 at Ministry of Foreign Affairs, Islamabad https://t.co/og9PnwdGKu
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) December 28, 2023
वहीं, जब पत्रकारों ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर मुमताज जहरा बलूच से सवाल किया तो उन्होंने कि वो इस तरह के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं. वो इस तरह कि किसी भी रिपोर्ट पर किसी भी तरह का कमेंट नहीं करना चाहती हैं. मुमताज के जवाबों से साफ लग रहा था कि वो पत्रकारों के सवालों से बच रही हैं.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को लेकर सुनाए गए फैसले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरासर गलत हैं. हमने इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में भी आवाज उठाई है. अनुच्छेद 370 पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी ओर से इस्लामिक सहयोग संगठन को पत्र भी लिखा गया है. और सभी मुस्लिम देशों को विचार करने को कहा है.