नई दिल्ली: भारत ने वायुसेना के लापता पायलट के पाक में होने की पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही भारत ने चेताया है कि वह वायुसेना के पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस भेज दे. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारतीय पायलट को पाकिस्तानी हिरासत में कोई नुकसान न पहुंचे.
भारत ने सैयद हैदर शाह से कहा कि भारत पाकिस्तान की तरफ से भारतीय वायुसेना के घायल कर्मी को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने की निन्दा करता है.
आपको बता दें कि पाक सेना भारतीय पायलट को लेकर अपने बयान से पलट गई है. उसने कहा है कि उसकी हिरासत में सिर्फ एक ही पायलट है. इससे पहले उसने कहा था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलट उसकी हिरासत में है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, “पाकिस्तानी सेना की हिरासत में मात्र एक है. विंग कमांडर के साथ सैन्य आचारनीति के मानकों तहत बर्ताव किया जा रहा है.”
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी आज पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट लापता हैं.