भारत में रविवार यानी आज कोरोना वैक्सीनेशन में नया रिकार्ड बनाया है । रविवार को कुल वैक्सीनेशन की तादाद दो अरब पहुंच गई। इसके साथ ही भारत अपने देश की जनसंख्या को दो अरब से अधिक खुराक देने वाला दूसरा देश बन गया है। इस अवसर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, देश ने फिर इतिहास रचा। कोरिया की 200 अरब डोज का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के वैक्सीनेशन कैंपेन को अद्वितीय बनाने में सहयोग किया। इसने कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है। उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे चिकित्सकों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। मैं उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करता हूं।
17th July 2022, a day to remember forever. #200CroreVaccinations https://t.co/FtobFYBprV
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 17, 2022
कब कोरोना वैक्सीनेशन की गति सबसे अधिक रही?
दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन की गति फिर बढ़ी। इस समय तक आम वयस्कों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका था। 19 से 25 जून के दौरान देश में अभिलेख चार करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। ये अभिलेख अगस्त में टूटा। 28 अगस्त से तीन सितंबर के दौरान पहली बार पांच करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाई । तो 11 से 17 सितंबर के दौरान ये संख्या छह करोड़ से अधिक हो गई ।
इसके पश्चात वैक्सीनेशन की गति में फिर कमी आई । अक्टूबर के आखिरी सफ्ताह में घटकर ये 2.43 करोड़ पहुंच गई। नवंबर, दिसंबर और जनवरी के पहले पखवाड़े तक ये गति चार से पांच करोड़ प्रति सफ्ताह बनी रही। 22 से 28 जनवरी के दौरान ये फिर घटकर चार करोड़ से नीचे आ गई। इसके पश्चात हर सफ्ताह होने वाला वैक्सीनेशन लगातार घटता रहा।