भारत और नेपाल के अफसरों के मिलने के बाद दोनों देश सप्त कोसी डैम परियोजना पर आगे के अध्ययन के लिए सहमत हो गए हैं। दरअसल, शुक्रवार यानी बीते कल नेपाल की राजधानी काठमांडू में दोनों देशों के अफसरों के बीच जल संसाधन और सिंचाई पर संयुक्त समिति की नौंवी बैठक आयोजित की गई थी।
इस दौरान महाकाली ट्रीटी के कार्यान्वयन और बढग्रसित इलाकों में सहयोग समेत द्विपक्षीय जल-क्षेत्र सहयोग की व्यापक समीक्षा की गई। इससे पूर्व 21-22 सितंबर को जल संसाधन पर परमानेंट कंबाइंड टेक्निकल कमेटी की 7वीं मीटिंग आयोजित की गई थी। भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया कि इन मीटिंग्स के दौरान महाकाली संधि के कार्यान्वयन, सप्त कोसी-सन कोसी प्रोजेक्ट और बाढ़ को लेकर भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय जल-क्षेत्र सहयोग की व्यापक समीक्षा की गई।
दूतावास की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि सप्त कोसी हाई डैम प्रोजेक्ट को आगे के अध्ययन के जरिए आगे बढ़ाने पर राजी हो गए है। इसमें नियोजित परियोजनाओं, जलमग्न इलाकों के साथ-साथ अन्य सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। एक्सपार्ट्स की कंबाइंड टीम के बीच जल्द भेट की संभावना है।