भारत ने UN में इस प्रस्ताव का किया विरोध, शशि थरूर ने की विदेश मंत्री की तारीफ

कांग्रेस के सीनियर नेता और शशि थरूर ने  देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की. दरअसल, UN प्रतिबंध व्यवस्थाओं में मानवीय मदद की स्थापना को लेकर UN में भारत ने अपना रुख साफ किया है. इसे लेकर शशि थरूर ने एक ट्वीट में कहा कि, इस प्रस्ताव के पीछे मानवीय सरोकारों को समझते हुए, मैं हिंदुस्तान  की उन आपत्तियों से पूरी तरह सहमत हूं, जिसके चलते वह इसमें हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस आगे कहा कि इसके लिए भारतीय विदेश मंत्री की तारीफ की जानी चाहिए. शाबाश विदेशमंत्री जयशंकर, आपने एकदम सही निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को UN में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ऐसे आर्गनाइजेशन को मदद मिलनी चाहिए जो प्रतिबंध व्यवस्थाओं में मानवीय मदद करते हैं.

इसके अतिरिक्त प्रस्ताव में कहा गया है कि यह रियायत इसलिए आवश्यक है, क्योंकि संगठन या संस्था घन जुटाकर किसी आपदा और संकट के वक्त लोगों की सहयोग कर सकें. इधर, भारत ने इस प्रस्ताव को अपना समर्थन नही दिया है. दरअसल, भारत का कहना है कि इन आर्गनाइजेश की लिस्ट में आतंकी समूहों के भी नाम दर्ज हैं, जो धन  जुटाकर युवाओं की भर्ती करते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles