केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार यानी बीते कल कहा कि इकोनॉमिक रिफॉर्म के लिए भारत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कर्जदार है। केंद्रीय मंत्री ने एक इवेंट में बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान को गरीब लोगों को इसका फायदा प्रदान करने के मकसद से एक लिब्रल इकोनॉमिक पॉलिसी की जरूरत है। गौरतलब है कि इस समारोह का आयोजन ‘TaxIndiaOnline’ पोर्टल ने किया था।
गटकरी ने कहा कि 1991 में डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में प्रारंभ किए गए इकोनॉमिक रिफॉर्म्स ने देश को एक नई दिशा दी क्योंकि इसने एक उदार अर्थव्यवस्था की प्रारंभ की। उन्होंने आगे कहा, “लिबरल इकोनॉमी के करन देश को नई दिशा मिली, उसके लिए मनमोहन सिंह का देश ऋणी है।”
केंद्रीय मंत्री ने याद किया कि पूर्व पीएम द्वारा प्रारंभ किए गए आर्थिक सुधारों के चलते 1990 के दशक के बीच में जब वे महाराष्ट्र में मिनिस्टर थे, तब वे महाराष्ट्र में रोड बनाने के लिए इकठ्ठा कर सकते थे। गडकरी ने कहा कि लिब्रल इकोनॉमिक पॉलिसी अन्नदाताओं और गरीब लोगों के लिए है।