ICC ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सातवें टी-20 वर्ल्ड कप की मैच लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट तकरीबन पांच हफ्ते तक चलेगा.
All the fixtures for the #T20WorldCup are now live on https://t.co/9BFoVKDlzL!
Don't miss out on the official fan pre-sale for the ICC Women's T20 World Cup. Tickets are on sale in just three weeks so register now at https://t.co/9BFoVKDlzL to be part of it! pic.twitter.com/a3PmQHuEnB
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2019
नहीं होगा भारत पाकिस्तान का महा मुकाबला
सीरीज की घोषणा के साथ ही भारत और पाकिस्तान के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है. इस बार के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में शामिल हैं जिस कारण इस बार दोनों टीम के बीच ग्रुप स्टेज पर महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा.
Eight teams are confirmed in the ICC Men's #T20WorldCup Super 12 stage.
Sri Lanka and Bangladesh will fight it out in the First Round against six qualifiers.
Which Super 12 route will be the toughest path to the semi-finals? 🤔 pic.twitter.com/KNJvQkEz1G
— ICC T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2019