T20 विश्व कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने जारी किया शेड्यूल

ICC ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सातवें टी-20 वर्ल्ड कप की मैच लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट तकरीबन पांच हफ्ते तक चलेगा.

नहीं होगा भारत पाकिस्तान का महा मुकाबला

सीरीज की घोषणा के साथ ही भारत और पाकिस्तान के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है. इस बार के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में शामिल हैं जिस कारण इस बार दोनों टीम के बीच ग्रुप स्टेज पर महामुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा.

पहली बार एक साथ होगा महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला और पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है. ये दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे.

आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में ही होगा. इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर, 2020 से होगी, जो 15 नवम्बर तक जारी रहेगा.

ग्रुप-2 की टीमें

भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो अन्य टीमों को ग्रुप-2 में रखा गया है. हालांकि इस ग्रुप में शामिल दो अन्य टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है.

ग्रुप-1 की टीमें

 ग्रुप-1 में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया,  वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के साथ भी दो ऐसी टीमें शामिल हैं, जिनके नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है.

Previous articleकोबरापोस्ट का दावा, DHFL ने किया 31,000 करोड़ का घोटाला, अवैध तरीके से दिया भाजपा को चंदा
Next articleसालरिया गौ अभ्यारण्य : 30 से 40 गाय मिलीं मृत, भूख और ठंड से हुई मौत, प्रशासन ने शुरू की जांच