लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी, कहा-‘2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना…’

भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के फ्यूचर होस्ट कमीशन (FHC) के साथ बातचीत शुरू करके 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में पहला कदम पहले ही उठा लिया है.

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में देश का झंडा ऊंचा करने के लिए भारतीय एथलीटों को बधाई दी. पीएम ने भारत के पैरालंपिक दल को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

‘ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद किया’

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे साथ वो युवा भी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद किया. 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से मैं अपने सभी एथलीटों और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. मैं अपने सभी पैरालिंपियनों को भी शुभकामनाएं देता हूं. 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत टोक्यो पैरालिंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीतने की लय को जारी रखना चाहेगा.’ भारत ने 28 अगस्त से शुरू होने वाले पेरिस पैरालिंपिक के लिए 84 एथलीटों का अपना सबसे बड़ा दल मैदान में उतारा है. 84 एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, और तायक्वोंडो सहित 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पिछले 2 ओलंपिक से भाशानदार प्रदर्शन कर रही है. 52 साल के लंबे इतंजार के बाद हॉकी टीम ने रतीय हॉकी टीम भी लगातार दो बार पदक अपने नाम किया है. जब भारत में ओलंपिक खेला जाए तो हमारी हॉकी टीम अपने गोल्ड जीतने के सूखे को खत्म कर चुकी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles