दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रनों पर सिमट गई. भारत ने दूसरे मुकाबले को 106 रनों से अपने नाम किया. अश्विन ने इस मैच की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. वो टेस्ट में 500 विकेट पूरा करने से मात्र एक विकेट दूर हैं. भारत ने इस जीत के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली थी.

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 10 विकेट पर 396 रन बनाए थे. पहली पारी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 7 छक्के जड़े थे. पहली पारी में शुभमन गिल ने 34, श्रेयस अय्यर ने 27, रजत पाटीदार ने 32 अक्षर पटेल ने 27 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट झटके जबकि टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया.

इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई. जैक क्रॉली ने पहली पारी में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा बेयरस्टो ने 25, स्टोक्स ने 47, डकेट ने 21 और टॉम हार्टले ने 21 रनों की शानदार पारी खेली थी. पहली पारी में भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे. बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट  लिया था.

वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 255 रनों पर सिमट गई थी. इस पारी में शुभमन गिल का बल्ला चला था. उन्होंने 104 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बशीर ने 1 विकेट लिया था.

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 292 रन ही बना सकी. जैक क्रॉली ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ते हुए 73 रनों की शानदारी पारी खेली. वहीं उनका साथ देने आए बेन डकेट ने 28 रन बनाएं. भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन ने 3 विकेट, बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप ने 1 विकेट, मुकेश कुमार ने 1 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट झटके.

Previous articleलखपती दीदी स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें क्या-क्या मिलेगा लाभ?
Next article‘भारत पैरों पर खड़ा न हुआ तो नहीं बचेगी दुनिया’: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत