कोरोना संकट के बीच विश्व में बढ़ा भारत का दबदबा, WHO में निभाएगा लीडर की भूमिका

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना से युद्ध में डटकर खड़ा भारत अब विश्व स्वास्थ्य संगठन में लीडर की भूमिका निभाएगा। इस वैश्‍विक महामारी (Covid 19) में दूसरे देशों की मदद के मामले में भारत ने मिसाल पेश की है। WHO में प्रमुख पद मिलने के बाद विश्व में भारत का कद और बढ़ जाएगा। ऐसे में भारत ने साबित कर दिया है कि किसी भी मामले में हम पीछे नहीं है। अगले महीने से भारत विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) में बतौर लीडर अहम भूमिका निभाएगा। अगले महीने ही WHO का वार्षिक सम्मेलन होना है, इस सम्मेलन में भारत को इस संगठन में प्रमुख पद से नवाजा जाएगा।

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स में प्रकाशित खबर के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भारत की उम्मीदवारी उस समय में सामने आई है जब संयुक्त राष्ट्र की यह एजेंसी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रही है। भारत 22 मई को कार्यकारी बोर्ड की पहली बैठक में विश्व स्वास्थ्य महासभा (WHA) के सम्मेलन के बाद प्रमुख पद हासिल करेगा। भारत जापान की जगह लेगा। जापान का एक साल का कार्यकाल मई में खत्‍म होगा।

अब हिंदुस्तान के हाथों में होगी WHO की कमान !….पढ़ें इस रिपोर्ट को

भारत के लिए चेयरपर्सन का पद पिछले साल तय हुआ था। तब WHO के दक्षिण-पूर्व एशियाई समूह ने सर्वसम्मति से भारत को। तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए प्रस्तावित किया था। इस समूह ने क्षेत्रीय समूहों के बीच एक साल तक रोटेशन द्वारा सृजित चेयरपर्सन के पद के लिए भी भारत को उम्मीदवार बनाया था। सबकुछ ठीक रहा तो विश्व स्वास्थ्य महासभा 18 मई को कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव आयोजित करेगी।

अगले महीने 22 मई को वर्ल्ड एसेंबली हेल्थ कॉन्फ्रेंस में भारत बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक का नेतृत्व करेगा। संयोग ही कहा जा सकता है कि भारत को कार्यकारिणी बोर्ड का चेयरपर्सन बनाने का फैसला पिछले साल डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने सर्वसम्मति से लिया गया था, जिसमें अगले तीन वर्षों तक भारत को कार्यकारिणी का नेतृत्व देने का प्रस्ताव है। दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने भारत का नाम चेयरपर्सन के पद के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि, ये फैसला बहुत पहले ले लिया गया था, ऐसे में अब भारत की भूमिका दुनिया को एक नई दिशा दे सकती है और मेडिकल इमरजेंसी में फंसी दुनिया को उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Previous articleलॉक डाउन से बेदम हुआ ऑटो उद्योग…अप्रैल में होंडा-टीवीएस की नहीं बिकी एक भी बाइक
Next articleसस्पेंस खत्म, यूपी के सभी जिलों में खुलेंगी शराब की दुकानें; ये रहेगा समय