टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- पैसे और ताकत के बाद भी हम चैंपियन टीमों से कोसों दूर

टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा-
आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर भारत के लिए वेस्‍टइंडीज के दौरे को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन, टीम इंडिया को दूसरे ही वनडे में ही वर्ल्‍ड कप में क्‍वालीफाई नहीं करने वाली कैरेबियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इस हार के बाद भारतीय टीम पर भड़कते हुए तीखा हमला बोला है।
एशिया कप 2022, आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 और फिर आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली करारी हार से हर कोई दुखी है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने दावा किया कि भारतीय टीम एक साधारण टीम रही है। खासतौर पर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में।
प्रसाद ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अन्य दोनों फॉर्मेट में बेहद साधारण रही है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारेे। पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप में भी खराब प्रदर्शन रहा। उन्‍होंने कहा कि पैसे और ताकत के बाद भी हम औसत दर्जे का प्रदर्शन करने के आदी हो गए हैं और चैंपियन टीमों से तो कोसों दूर हैं। हर टीम जीत के लिए खेलती है, वहीं टीम इंडिया भी ऐसा ही करती है, लेकिन, उनका दृष्टिकोण और रवैया समय के साथ खराब प्रदर्शन का कारक है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में दोनों टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था तो दूसरे वनडे में भारत को मेजबान टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब सभी की नजरें तीसरे और आखिरी वनडे पर टिकी हैं।
Previous articleभाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से भिड़ीं कंगना रनौत, कहा- ‘मुझे सिर्फ एक फिल्म स्टार समझा है क्या?
Next articleअमेरिका में फिर से फैल रहा कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी