IND vs AUS Final: अहमदाबाद में फाइनल से पहले होटल्स का किराया एक लाख के पार, फ्लाइट के रेट भी आसमान पर

IND vs AUS Final: अहमदाबाद में फाइनल से पहले होटल्स का किराया एक लाख के पार, फ्लाइट के रेट भी आसमान पर

वर्ल्ड कप 2023 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस ग्रैंड फिनाले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा कि इस मैच को देखने के लिए जहां पीएम मोदी पहुंच सकते हैं, वहीं मैच से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम भी अपनी परफॉर्मेंस देगी।

इसके अलावा देश के कई सेलिब्रिटी भी इस महामुकाबले के साक्षी बनेंगे। लेकिन, इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए क्रिकेट फैंस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्‍योंकि होटल्‍स का किराया एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुका है और फ्लाइट्स के रेट में बेतहाशा वृद्धि‍ हो गई है।

अहमदाबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल से पहले शहर के लग्‍जरी होटल्‍स एक रात ठहरने के लिए 1 लाख रुपये से ज्‍यादा चार्ज कर रहे हैं। वहीं, फ्लाइट्स की कीमतें भी बढ़ गई हैं। अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप टिकटों में 200-300 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। फाइनल की पूर्व संध्या यानी 18 नवंबर की शाम को दिल्ली से उड़ान की कीमत अब 15,000 रुपये है।

क्रिकेट फैंस के लिए अहमदाबाद में रहना और टिकट सुरक्षित करना एक कठिन चुनौती बन गया है। विश्‍व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रशंसकों को उड़ान की लागत में वृद्धि और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ा। जैसे ही भारत ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया स्थिति और खराब हो गई, अहमदाबाद में होटल की कीमतें आसमान छूने लगीं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट ने शहर में इस तरह की हलचल पैदा की है। कुछ ऐसी ही स्थिति लीग चरण में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान भी हुई थी। बुकिंग.कॉम, मेकमाईट्रिप और एगोडा जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अहमदाबाद में ठहरने के लिए होटल्‍स के रेट में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

Previous articleछठ पर बड़ा तोहफा- LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से नया रेट लागू
Next articleUPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पदों पर होगी भर्ती, जाने आयोग की क्या है तैयारी