बर्मिघम टेस्ट : कोहली-कार्तिक पर टिकी भारत की आस, इतिहास रचने से 84 रन दूर भारत

बर्मिंघम: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का अंत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 110 रनों के साथ किया.

दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय कप्तान विराट कोहली 43 रन बनाकर डटे हुए हैं. उनके साथ दिनेश कार्तिक (18) विकेट पर मौजूद हैं. इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. शिखर धवन, लोकेश राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने 13-13 रनों का योगदान गिया. वहीं मुरली विजय (6) और अजिंक्य रहाणे (2) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : IS के 150 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

इंग्लैंड के लिए अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड दो विकेट ले चुके हैं. सैम कुरैन, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है. इससे पहले, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर समेट दी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी को 274 रनों पर सीमित कर 13 रनों की बढ़त ले ली थी.

ये भी पढ़ें- धर्म को अफीम मानने वाली सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी की “घर वापसी”

इंग्लैंड ने अपने आठ बल्लेबाज 135 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन यहां से सैम कुरैन (63) ने तेजी से रन बटोरते हुए इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाया. वह दूसरी पारी में इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 28 और डेविड मलान ने 20 रन बनाए.

SOURCEआईएएनएस
Previous article2019 लोकसभा चुनाव: रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव
Next articleइस वजह से आपके स्मार्टफोन में अपने आप सेव हुआ था आधार हेल्पलाइन नंबर