india vs new zealand 3rd odi: अच्छी इनिंग खेलने के बाद भी धवन की हो रही किरकिरी, बदला 14 वर्ष पुराना इतिहास

इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच आज क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल (Hagley Oval Christchurch) ग्राउंड पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले फील्डिंग  करने का निर्णय लिया.

टीम इंडिया ने इसके जवाब में 47.3 ओवर में 219 रन का लक्ष्य दिया है. इंडियन कैप्टन शिखर धवन ने 28 रनों की पारी खेली. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 64 बॉल्स पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. उनके अतिरिक्त श्रेयस अय्यर ने भी 49 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

हम आखिरी मैच में शिखर धवन के परफॉर्मेंस की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 28 बनाने के लिए कप्तान ने 45 गेंदें खेली. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि स्ट्राइक रेट को लेकर अब उनकी काफी किरकिरी हो रही है. कैप्टन इस श्रृंखला में इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे है. उन्होंने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 62.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles