Suryakumar Yadav 2nd Century: इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेली जा रही तीन मुकाबलों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच माउंट माउनगनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडियन टीम के विस्फोटक बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने जबरजस्त बैटिंग करते हुए अपने टी20 करियर की दूसरी सेंचुरी जड़ दी है। सूर्यकुमार ने अपनी इनिंग की फर्स्ट बॉल से प्रहार करना शुरू किया और कीवी बॉलरों की बखिया उधेड़ दी।
सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 बॉल्स पर नॉटआउट 111 रनों की इनिंग खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और सात छक्के जड़े। एक कैलेंडर एयर में दो शतक लगाने वाले सूर्यकुमार दूसरे इंडियन बैट्समैन हैं। इससे पूर्व भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ष 2018 में ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था। इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद केवल 17 बॉल और खेलते हुए अपनी सेंचुरी जड़ दी।
इतना ही नहीं यह किसी भी इंडियन बैट्समैन द्वारा इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में खेली गई चौथी सबसे बड़ी इनिंग है। इससे पूर्व इसी साल विराट कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध 121, रोहित शर्मा ने 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध 118 और सूर्यकुमार यादव ने खुद इंग्लैंड के विरुद्ध 117 रनों की इनिंग खेली थी।
Sensational SKY! 🎆
His 2⃣nd T20I 💯 👏 👏
This is a stunning knock 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/mIKkpD4WmZ #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/XunZedIB9e— BCCI (@BCCI) November 20, 2022