श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पिछले 10 सालों से इमर्जिंग एशिया कप का खिताब नहीं जीता है। वहीं पाकिस्तान की नजरें अपने टाइटल को डिफेंड करने पर हैं।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2013 में हुई थी। तब भारत पहला चैंपियन बना था। इसके बाद 2017 और 2018 में श्रीलंका ने बैक टू बैक खिताब जीते। आखिरी बार इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन 2019 में हुआ था जहां पाकिस्तान चैंपियन बना था।
इससे पहले जब इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे तब भारत ने गत चैम्पियन को करारी हार दी थी। उस मैच में भारत के टॉप परफॉर्मर साई सुदर्शन और हंगरगेकर रहे थे। सुदर्शन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा था, वहीं हंगरगेकर ने पंजा खोला था।
भारत का अभी तक इमर्जिंग एशिया कप 2023 में सफर शानदार रहा है, टीम ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के अलावा नेपाल और यूएई को हराया, वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने बांग्लादेश ए को मात दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : यश धुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस,रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।