र्ल्ड कप 2023 का 33वां मुक़ाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका के लिए यह ‘करो या मरो’ मुक़ाबला है। श्रीलंका को 6 मैचों में से दो में जीत मिली है। वहीं चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर श्रीलंका यह मुक़ाबला हार जाती है तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं भारत ने अबतक खेले गए सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है और लगभग सेमी- फ़ाइनल में जगह बना ली है।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा कहर बरपाती गेंदबाजी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। चमीरा ने पहले दो ओवर मेडन डाले हैं। फिलहाल शुभमन गिल 22 रन और विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड किया।
इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने उन्हें मैच की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
बता दें श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। धनंजय डिसिल्वा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्पिनर दुशान हेमंता को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।