भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले इस मुकाबले भारतीय टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली 421 रनों पर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को महज 130 रन पर समेट दिया। भारत के लिए डेब्यू मैच में 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दरअसल, डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम पहली पारी में महज 150 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने भारत के लिए पहली पारी में विकेटों का पंजा लगाया।
टीम इंडिया ने पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 103 रनों की पारी खेली तो यशस्वी ने डेब्यू में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके अलावा कोहली ने 76 रन बनाए तो वहीं जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने अपनी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज को 272 रनों लक्ष्य दिया।
तीसरे दिन जिस समय भारत ने पारी घोषित की उस समय दिन के 50 ओवर बाकी थे। इसके बाद अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और महज 58 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज टीम पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पूरी कैरेबियाई टीम महज 130 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने ये मुकाबला 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।