विशाखापट्टनम में भारत ने खेला वेस्टइंडीज से टाई

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापटनम में खेला गया पांच वन-डे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवरों में 321 रन बनाए . वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने भी 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन ही बनाए. बता दें कि ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में कोई टाई मुकाबला खेला हो. वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली तो शेमनोन हेटमायेर ने भी 94 रनों का योगदान दिया.

भारत ने जीता था टॉस

दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा केवल 4 और शिखर धवन 29 के स्कोर पर आउट होकर वापस लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और अंबाती रायडू ने मिलकर टीम को संभाला और दोनों ने 139 रनों की साझेदारी की . मैच में विराट कोहली ने 157 और अंबाती रायडू ने 73 रनों की पारी खेली. इनके अलावा धोनी ने 20 और ऋषभ पंत ने 17 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए नर्स और मैक्कोय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कैमरन रोच और सैमुएल्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

कोहली ने रचा इतिहास

ये मुकाबले भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड के लिहाज से बेहद ही अहम रहा . कोहली ने मैच में 157 रनों की नाबाद पारी खेली इस पारी के दौरान वह सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. विराट केवल 205 पारियों में 10,0000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था.

यह भी पढ़े: कानपुर: आभूषण की दुकान से हुई इतनी बड़ी चोरी, हर कोई हैरान

वेस्टइंडीज ने दिखाया शानदार खेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपने तीन विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे. केरन पावेल (18), चंद्रपॉल हेमराज (32) और मार्लन सैमुएल्स (13) पवेलियन लौट लिए थे. सैमुएल्स और हेमराज को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया तो वहीं पावेल, मोहम्मद शमी की गेंद पर विंडीज के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

होप और हेटमायेर ने टीम को संभाला

एक वक्त पर मैच से बाहर होती नजर आ रही वेस्टइंडीज को होप और हेटमायेर ने संभाला और भारतीय गेंदबाजो पर जोरदार प्रहार करना शुरु किया. दोनों ने चौथे विकेट लिए 143 रनों की साझेदारी की. हेटमायेर शतक के करीब थे, लेकिन उनके आक्रामक अंदाज ने ही उन्हें शतक से दूर कर दिया. युजवेंद्र चहल की गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर कोहली के हाथों में जा समाई. हेटमायेर का विकेट 221 के कुल स्कोर पर गिरा.

यह भी पढ़े: लखनऊ में बीजेपी की मैराथन बैठक, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद

उन्होंने अपनी पारी में 64 गेंदें खेली जिनमें से सात पर छक्के तो चार पर चौके लगाए. इस विकेट के बाद मेहमान टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई और रोवमैन पावेल (18), कप्तान जेसन होल्डर (12) और एशले नर्स (5) पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरी तरफ होप टिके हुए थे जो मैच को आखिरी ओवर में ले गए. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles