India vs Zimbabwe:बीबीएस लक्ष्मण को फिर सौंपी गई टीम इंडिया की कमान , जिम्बाब्वे दौरे पर निभाएंगे कोच की भूमिका

India vs Zimbabwe:बीबीएस लक्ष्मण को फिर सौंपी गई टीम इंडिया की कमान , जिम्बाब्वे दौरे पर निभाएंगे कोच की भूमिका

इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम में कोच नियुक्त किए गए हैं। नेशनल क्रिकेट अकैडमी सुप्रीमो लक्ष्मण को जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम इंडिया का कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी पुष्टि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की। इंडियन टीम जिम्बाब्वे के हरारे में 18, 20 और 22 अगस्त को तीन एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी।

जय शाह ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि , “हां, वीवीएस लक्ष्मण तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ ब्रेक ले रहे हैं। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त होगी और द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 22 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे। दोनों में काफी कम अंतर है इसलिए लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे।”

बीसीसीआई के सचिव बोले, ”चूंकि जिम्बाब्वे में एकदिवसीय टीम के साथ मात्र केएल राहुल और दीपक हुड्डा हैं, इसलिए यह तर्कसंगत था कि चीफ कोच टी20 टीम के साथ जाएं।” दरअसल, जिम्बाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली टीम में एशिया कप टीम के केवल दो खिलाड़ी राहुल और हुड्डा हैं। शाह ने आगे कहा कि केएल राहुल और दीपक हुड्डा दुबई से हरारे के लिए सीधे फ्लाइट पकड़ेंगे क्योंकि वे एशिया कप टीम का अंग हैं।

 

Previous articleदिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्धों को किया अरेस्ट, बांग्लादेश सरकार की स्टांप के साथ 11 पासपोर्ट जब्त किए
Next articleinstagram reels download: अगर आप भी Instagram से रील्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो ,तो पढ़ लीजिए Shortcut ट्रिक