भारत ने तीन रन से जीत की अपने नाम , वेस्टइंडीज में लगातार चौथी बार किया फतेह

भारत तीन रन से जीत की अपने नाम , वेस्टइंडीज में लगातार चौथी बार किया फतह
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला त्रिनिदाद में 22 जुलाई (शुक्रवार) को प्रारंभ हुई । भारतीय टीम ने पहले वनडे में तीन रन से रोमांचक जीत अपने नाम कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। लास्ट ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रन बनाने थे, लेकिन सिराज ने मात्र 11 रन दिए।
इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गवा कर  308 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सका। इंडियन कैप्टन शिखर धवन ने 97 रन की इनिंग खेली। वहीं, मोहम्मद सिराज ने दबाव में बेहतरीन  गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट चटके ।

धवन को कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया वेस्टइंडीज में इंडिया ने लगातार चौथी जीत अपने नाम की  है। उसे पिछली बार दो जुलाई 2017 को नॉर्थ साउंड में शिकस्त मिली थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने किंग्स्टन में एक और पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार तीन मैच अपने नाम किए हैं। गयाना में खेले गए एक मैच  में नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का दूसरा मैच अब रविवार (24 जुलाई) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
Previous articleराष्ट्रपति कोविंद की विदाई पर पुस्तकों का होगा विमोचन
Next articleNIA ने फुलवारी शरीफ मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया , PFI से जुड़े पांच संदिग्धों हुए गिरफ्तार