टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के लिए 323 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम पांववे और आखिरी दिन 291 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत ने 71 साल बाद पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया है. इस जीत के बाद 12वीं टेस्ट खेल रही टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
THAT IS IT! #TeamIndia has done it! Another glorious chapter added to our love affair with Adelaide. Got close in the end, but India win by 31 runs and lead the series 1-0 #AUSvIND pic.twitter.com/hmW1Lla2q8
— BCCI (@BCCI) December 10, 2018
71 साल बाद हुआ ऐसा
भारत ने 71 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी सीरीज का पहला टेस्ट जीता है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने 11 टेस्ट सीरीज के बाद किसी सीरीज की शुरूआत जीत से की है. वहीं बात अगर मैचों के लिहाज से करें तो ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 45 टेस्ट मैचों में छठी जीत है. वहीं एडिलेड ओवल में भारत ने 15 साल बाद कोई जीत दर्ज की है. साथ ही भारत का यहां ये 12वां टेस्ट मैच था.
What a way to start the series!#TeamIndia never released the pressure. Superb batting by @cheteshwar1 with crucial knocks in both innings, @ajinkyarahane88 in the 2nd innings and excellent contributions by our 4 bowlers. This has brought back memories of 2003. #INDvAUS pic.twitter.com/4gmviaKeCC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 10, 2018