Indian Air Force Day: भारतीय वायु सेना ने पूरे किए अपने 90 साल, IAF को मिली लड़ाकू नई वर्दी ,देखे वीडियो

Indian Air Force Day: भारतीय वायु सेना ने पूरे किए अपने 90 साल, IAF को मिली लड़ाकू नई वर्दी ,देखे वीडियो

Indian Air Force Day: इंडियन एयर फोर्स ने आज गौरवशाली 90 वर्ष पूरे किए. इस अवसर पर  शनिवार यानी 8 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सुखना झील में भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर भव्य समारोह मनाया जा रहा है. यह पहली बार है जब IAF की एनुअल परेड और फ्लाई पास्ट दिल्ली-एनसीआर के बाहर की जा रही  है. इंडियन एयर फोर्स  ने आज अपनी 90वीं एनवर्सरी पर शौर्य और पराक्रम की नई लड़ाकू वर्दी का उद्घाटन किया.  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रातः ही IAF  को  शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय रक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी सेना को शुभकामनाएं  “भारतीय वायु सेना दिवस पर सभी साहसी IAF वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं. IAF अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और व्यावसायिकता के लिए जाना जाता है. भारत को अपने पुरुषों और महिलाओं के इस नीले रंग पर गर्व कर रहा है. उन्हें नीले आसमान की शुभकामनाएं और हैप्पी लैंडिंग.”

आज भारतीय वायु सेना सुखना झील पर एक घंटे के एयर शो के जरिए विश्व को अपनी ताकत से परिचित कराएगा , जिसमें लगभग 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे, जिसमें हाल ही में शामिल स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) “प्रचंड” फ्लाई-पास्ट के दौरान अपने हवाई कौशल के प्रदर्शन को दुनिया से रूबरू कराएगा.

Previous articleटीम इंडिया को लगा तीसरा बड़ा झटका ,बुमराह के बाद अब तेज गेंदबाज दीपक चाहर हुए चोटिल
Next articleIndia vs South Africa: इंजर्ड हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट में वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मिली जगह