नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही है. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं. हालांकि, अभी तक भारतीय वायुसेना की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि वायुसेना आज प्रेस कांफ्रेस करके इसकी जानकारी दे सकती है.
जानकारी के मुताबिक, मिराज फाइटर जेट ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान की सेना ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि भारत के विमान सीमापार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे. हमले में कितने आतंकी मारे गए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है.
देर रात करीब 3.30 बजे भारतीय जेट ने पाकिस्तान के भीतर कार्रवाई की. जैश और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड को निशाने पर लिया गया जिसमें मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी में आतंकी शिविरों पर हमला किया गया है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे थे.
आतंकी ठिकानों पर हमले में कितना नुकसान पहुंचा है, इसका अभी ठीक-ठीक आंकलन किया जाना बाकी है. कश्मीर में एलओसी पर तनाव की स्थिति हो रही है. एयरफोर्स बेस में हाई एक्टिविटी देखी जा रही है.
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.
Wow, if this is true this was not a small strike by any stretch of imagination but will wait for official word, should any be forthcoming. https://t.co/bOFt7SXl43
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
पाकिस्तानी सेना ने स्वीकारा
पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा ने कहा कि अभी हमें भी पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार है. उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार चुनाव को देखते हुए इस प्रकार का माहौल बना रही है. मंगलवार तड़के पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की। भारतीय विमान वापस चले गए.