VIDEO: आसमान से गिरा आग का गोला…पास जाकर देखा तो धू-धूं कर जल रहा था वायुसेना का फाइटर प्लेन

IAF

राजसत्ता एक्सप्रेस। धूं-धूंकर जलता दिखाई पड़ रहा ये फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना का है। ये फाइटर प्लेन मिग-29 है, जो पंजाब के नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार सुबह क्रैश हो गया। राहत की बात ये है कि फाइटर प्लेन के पायलट एमके पांडेट सुरक्षित हैं, उन्होंने प्लेन क्रैश होने से पहले गी अपनी जान बचा ली थी। हालांकि इस दौरान उनकी काफी चोट आई है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन मिग-29 ने जालंधर एयर बेस से उड़ान भरी थी। जिसके थोड़ी ही देर बाद ये क्रैश हो गया। गनीमत ये रही कि जहां प्लेन क्रैश हुआ, वहां खाली खेत था, जिस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, प्लेन क्रैश होते ही आग के गोले में तब्दील हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ है।

मिग-29 के क्रैश होने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 10 बजकर 40 मिनट के आसपास आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। जिसे देखकर लोग खेतों की तरफ आगे, वहां जाकर देखा तो एक जलता हुआ विमान जमीन पर पड़ा था। उसमें विस्फोट हो रहा था। जिस कारण खेत में भी आग लग गई। आनन-फानन में प्रशासन को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि ये इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। आसपास पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस भी हैं। यहां अक्सर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता है। संभावता जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेनिंग के दौरान मिग-19 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Read More:

VIDEO: महाभारत के सीन में मुर्दा जिंदा हो गया, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, वायरल हो रहा वीडियो

Previous articleकुछ ही दिनों में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन पांच राशियों के जातक करें जाप और पूजन
Next articleCBSE 10th and 12th Board Exams: आ गईं बचे हुए पेपरों की तारीख, जानें पूरी डीटेल