Wednesday, April 2, 2025

Indian Airforce: पूर्वोत्तर में इंडियन एयरफोर्स की एक्सासाइज का आज दूसरा और आखिरी दिन

भारतीय वायुसेना का देश के उत्तर पूर्व इलाके में एयर एक्सासाइज का आज दूसरा दिन है। जेट्स  की लड़ाकू तैयारी की जांच करने के मकसद से इंडियन एयरफोर्स  ने गुरुवार यानी 15 दिसंबर को  पूर्वोत्तर में दो दिवसीय समेकित प्रशिक्षण अभ्यास प्रारंभ किया था।

यह एक्सासाइज ऐसे वक्त में हो रही है जब अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके  में भारतीय और चीनी सेना के बीच बीते 9 दिसंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर झड़प हुई थी, जिसके बाद कई मौकों पर चीन ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की थी।

प्राप्त जानकारी की मानें तो,  “इंडियन एयर फोर्स इस सप्ताह पूर्वी क्षेत्र में एक समेकित प्रशिक्षण अभ्यास करने वाली है, जहां लड़ाकू विमानों की तैयारी की जांच की जाएगी। प्रशिक्षण अभ्यास की योजना बहुत पहले ही बना ली गई है।”

गौरतलब है कि बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में चीनी और भारतीय जवान आमने-सामने आ गए थे। सूत्रों के मुताबिक, चीनी जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की थी जिसके बाद भारतीय जवानों ने दृढ़ता से उनका सामना किया था जिसके बाद चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा था .

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles