नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। भारत-चीन सीमा पर एक बार फिर दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव हो गया। दोनों तरफ से जवान आमने-सामने आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। उत्तरी सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। सीमा पर हुए इस संघर्ष में दोनों तरफ के कई सैनिक घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है। दो भारतीय अधिकारियों ने पहचान ने उजागर करने की शर्त पर बताया कि शनिवार को उत्तरी सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर दोनों देश के सैनिकों में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर अमित शाह ने कहा-मुझे कोई बीमारी नहीं.. मैं पूरी तरह ठीक हूं
अधिकारी ने बताया कि 5,000 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित नकुला सेक्टर (मुगथांग से आगे) के पास दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच टकराव हुआ। इस दौरान कई सैनिक जख्मी भी हुए हैं। चार भारतीय सैनिकों और सात चीनी सैनिकों को टकराव के दौरान चोटें लगी। दूसरे अधिकारी ने बताया कि इस टकराव के दौरान वहां 150 सैनिक मौजूद थे। कुछ देर बाद स्थानीय स्तर पर ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच समझौता कर लिया गया।
यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हुई हो। अगस्त 2017 में LAC के करीब लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास दोनों देशों के बीच टकराव हुअ था। इस दौरान सैनिकों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके थे। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास इस झड़प ने द्विपक्षीय तनाव को बढ़ा दिया था, क्योंकि उस समय डोकलाम को लेकर लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर