भारत के बार्डर पर बढ़ती चुनौतियों के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगवार यानी आज कई भारत में ही निर्मित हथियार सेना को सौंपे। इनमें AK-203 और एफ-इंसास राइफलों के अतिरिक्त नई एंटी पर्सोनेल माइन ‘निपुण’ भी शामिल है। नए हथियार EEL व अन्य भारतीय कंपनियों ने विकसित किए हैं।
Delhi | The F-INSAS soldiers have been provided with the AK-203 assault rifles, planned to be manufactured in Amethi in a joint venture between Indian and Russian entities. pic.twitter.com/MmKx3xXVuz
— ANI (@ANI) August 16, 2022
इस अवसर पर इंडियन आर्मी के चीफ इंजीनियर लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने आर्मी चीफ की तरफ से देश को आश्वस्त किया है कि हम किसी भी खतरे से दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। चाहे वह पश्चिमी रेगिस्तान (पाकिस्तान) हो या लद्दाख सेक्टर में ऊंचाई वाली जगह (चीन) से सटे क्षेत्र। यह बात उन्होंने सेना को अत्याधुनिक हथियार प्रणालियां सौंपे जाने के दौरान कही।
#WATCH | Indian Army showcased capability of the Landing Craft Assault deployed in Pangong lake by the force along the LAC with China to Defence Minister Rajnath Singh today. The boats can carry 35 combat troops at a time and can reach any area of the lake in a very short time pic.twitter.com/ejiJVATY5m
— ANI (@ANI) August 16, 2022