बौखलाया पा​किस्तान J&K में लगातार कर रहा फायरिंग, LoC के 5 KM दायरे में सभी स्कूल बंद

श्रीनगर: भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. ये कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई. इस बात से बौखलाया पाक कश्मीर एलओसी पर 12 जगह फायरिंग कर रहा है. जवाब में देर रात भारतीय सेना ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं. उसके कई सैनिक मारे गए. भारत के 5 सैनिक जख्मी हुए.

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा और अखनूर सेक्टर में मोर्टार दागे. पाक सैनिक गांववालों को ढाल बनाकर फायरिंग कर रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए एलओसी से सटे गांवों में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. भारतीय वायुसेना के विमान कश्मीर में सीमा पर चौकसी बरत रहे हैं.

इस बीच घबराए पाकिस्तान ने आज परमाणु हथियारों की देखरेख करने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र भी बुलाया है

शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकी घेरे गए

कश्मीर में शोपियां के मिमेंदर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. यहां एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

बता दें कि पुलवामा हमले के 12वें दिन मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की. मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया. 12 मिराज विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड छह बम गिराए.इस हमले में जैश का सबसे बड़ा कैम्प तबाह कर दिया गया. 350 आतंकी मारे गए. इनमें 25 ट्रेनर थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles