Indian Army: लद्दाख इलाके में सैन्य अभियान के लिए देश में निर्मित 4×4 बख्तरबंद वाहन सौंपे, प्राइवेट कंपनियों ने बनाया

Indian Army: लद्दाख इलाके में सैन्य अभियान के लिए देश में निर्मित 4×4 बख्तरबंद वाहन सौंपे, प्राइवेट कंपनियों ने बनाया

चीन से के निकट लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में इंडियन आर्मी की ताकत में विस्तार हुआ  है। लद्दाख इलाके में सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स को भारत में निर्मित तीव्र गति से चलने वाले बख्तरबंद वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।

लद्दाख क्षेत्र में त्वरित सैन्य अभियान में यह व्हीकल सक्षम होंगे। इन 4×4 बख्तरबंद गाड़ियों को त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्विक रिएक्शन फोर्स-QRF) में जोड़ा  गया है। इन व्हीकल्स को हिंदुस्तान में निजी क्षेत्र के निर्माताओं ने तैयार किया है।

4×4  आर्म्ड व्हीकल्स की पहली खेप जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लिए निर्मित की गई है। ये व्हीकल्स कठिन और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सैन्य क्षमताओं में विस्तार करेंगी। इन गाड़ियों की जम्मू कश्मीर के लिए पहली खेप औपचारिक रूप से उधमपुर स्थित कमांड हेडक्वार्टर में भारत फोर्ज लिमिटेड के अफसरों से जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्राप्त की थी। उत्तरी कमान ने त्वरित प्रतिक्रिया बल (QRF) के लिए इन व्हीकल्स को तैनात किया। QRF आर्मी की अहम यूनिट है। यह इमरजेंसी में तेजी से सैन्य ऑपरेशन करने में सक्षम है।

 

Previous articleज्ञानवापी मामले मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं, आज आएगा आदेश
Next articlePM Modi Dream Project: केदारनाथ रोपवे को मिली स्वीकृति, महज आधे घंटे में पूरा होगा 8 घंटे का सफर