Friday, April 4, 2025

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, दक्षिण कोरिया के संकट में भारत उसके साथ

दक्षिण कोरिया में हुए भयावह हादसे को लेकर पूरे विश्व के नेता अपनी-अपनी संवेदना जाहिर कर रहे हैं। हैलोवीन(Halloween) पार्टी में अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 150 से अधिक लोगों की जान गई है और कई लोग जख्मी हुए हैं। इसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) ने लोगो की मौत पर दुःख ब्यक्त किया है। जयशंकर ने कहा कि दक्षिण  कोरिया की इस संकट की घड़ी में हिंदुस्तान उसके साथ है।

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन पार्टी’ के दौरान अधिक भीड़ इकठ्ठाहो गई थी। जिसके पश्चात लोगों ने एक सकरी गली में घुसने का प्रयास किया, जिससे मची भगदड़ में कुचलकर कम से कम 153 लोगों गौत हुई है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट के जरिए कहा कि सियोल की अफरातफरी में इतने युवाओं की जान जाने से बहुत अधिक स्तब्ध हूं। उन्होंने लिखा कि अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। उन्होंने लिखा कि हम मुश्किल की इस घड़ी में कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles