भारतीय हॉकी खिलाड़ी अरिजीत हुंदल ने कहा -सीनियर खिलाड़ियों की राय मददगार साबित हुई। ..

Arijit Hundal
भुवनेश्वर: हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2021 में केवल तीन मुकाबलों में भारत के अरिजीत सिंह हुंदल ने 5 गोल दाग सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
अमृतसर के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम का सहयोग करने के लिए संकट की स्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। कनाडा के विरुद्ध भारत की 13-1 से जीत में गोल की हैट्रिक करने वाले अरिजीत को प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।
क्वार्टर फाइनल में आगे, मेजबान बेल्जियम का सामना भारत से होगा, जो लखनऊ में 2016 के जूनियर वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा करेगा, जहां भारत विजयी हुआ था। इस मुकाबले ने दोनों टीमों में कई उभरते सितारों के जीवन को बदलकर रख दिया। अब अरिजीत 1 दिसंबर को होने वाले मैच पर फोकस रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं केवल 12 वर्ष का था जब 2016 जूनियर वर्ल्ड कप लखनऊ में आयोजित किया गया था और मुझे उस वक्त टूर्नामेंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, परन्तु निश्चित रूप से अब मुझे पता है कि कैसे उस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों के जीवन को बदल दिया।
Previous articleUP: आजमगढ़ में पत्नी समेत सरकारी कर्मचारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या !
Next articleदेश में कोविड -19 के 6,990 नए केस ,लगातार चौथे दिन 10,000 से कम रहा आकड़ा !