विश्वबैंक के अध्यक्ष बनने की रेस में भारतीय इंदिरा नूई सबसे आगे- रिपोर्ट
विश्वबैंक में अध्यक्ष पद की रेस में भारतीय मूल की महिला इंदिरा नूई का नाम सबसे आगे है. इसी महीने वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया जिसके बाद से विश्व बैंक के लिए अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है.
इंवाका की पहली पसंद नूई
वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम विश्वबैंक से इस्तीफा देने के बाद किसी निजी निवेश कंपनी में शामिल होने वाले हैं. फरवरी में विश्वबैंक से जिम अपना पद छोड़ देंगे. विश्वबैंक के अध्यक्ष चुनने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटी इवांका ट्रम्प अहम रोल निभा रही हैं और इंदिरा नूई इनकी पहली पसंद हैं.
दरअसल, विश्ववैंक के अध्यक्ष चुनने के प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में हैं. इवांका ने इंदिरा नूई को प्रशासनिक सहयोगी के अलावा ‘मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत’ बताया है.
बता दें कि इंदिरा नूई पेप्सिको की पूर्व सीईओ थी. नूई भारतीय मूल की हैं और चेन्नई में इनका जन्म हुआ था. इंदिरा नूई दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक है. 1994 में नूई ने शीत पेय कंपनी पेप्सिको को ज्वाइन किया था और इसके बाद साल 2006 में उन्होंने सीईओ पद की कमान संभाली थी. पिछले साल अगस्त में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.