Thursday, April 24, 2025

Missile Test: भारतीय नौसेना ने दागी मिसाइल…टारगेट हिट ! अरब सागर में मिसाइल टेस्टिंग

भारत ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद अरब सागर में मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। (Indian Navy Missile Test) भारतीय नौसेना ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी। स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक INS सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक टारगेट किया। भारतीय नौसेना की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण से अब पाकिस्तान की नींद उड़ गई है।

अरब सागर में मिसाइल का परीक्षण

अरब सागर में मिसाइल के परीक्षण की जानकारी खुद भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया कि यह हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय नौसेना ने इस मिसाइल का परीक्षण उस वक्त किया है, जब कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। पीएम मोदी ने भी आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन का संदेश दिया है।

पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग आक्रोशित हैं। पीएम मोदी ने भी बिहार की धरती से आतंकियों और इनके आकाओं को कड़ा संदेश दिया। इस बीच पहलगाम हमले के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और आतंक की साजिश रचने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों ने पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप भी लगाया।

आतंकियों के नेटवर्क की पड़ताल जारी

पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दर्ज FIR में पाकिस्तान का भी जिक्र है। आतंकियों की पहचान के लिए बड़े तौर पर कार्रवाई चल रही है, जम्मू कश्मीर पुलिस ने करीब 1500 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सुरक्षा एजेंसीज भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा खंगाल रही हैं। आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए अलग-अलग लेवल पर जांच पड़ताल चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles