इंडियन नेवी ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण

इंडियन नेवी ने  बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना ने एक फिर अपना पराक्रम दिखाया है। नेवी ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ब्रह्मोस भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल है। यह मिसाइल 200 किलोग्राम वजन के परमाणु बम ले जाने में सक्षम हो गई है। इसकी रेंज में चीन और पाकिस्तान का पूरा क्षेत्र आ चुका है। ब्रह्मोस की जमीन से जमीन पर मार करने वाले वर्जन की मारक क्षमता अब 450 किलोमीटर तक हो गई है।

ये है खासियत…

28 फीट लंबी है ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल
450 किलोमीटर तक करेगी मार
200 किलोग्राम परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
800 किलोमीटर तक इसी रेंज को घटा बढ़ा सकते हैं
3000 किलोग्राम है ब्रह्मोस मिसाइल का वजन
4300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से करती है हमला
1.20 किलोमीटर प्रति सेकेंड है इसकी गति
10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम
रैमजेट इंजन इसे घातक, सटीक और तेज बनाता है
ब्रह्मोस हवा में ही अपनी दिशा और निशाना बदलने में सक्षम है
ब्रह्मोस दुश्मन के राडार को चकमा देने में भी तेज है

Previous article19,999 रुपये में घर ले आएं iPhone 14, ये कंपनी दे रही तगड़ा ऑफर
Next articleराजस्थान में गरजे योगी, कहा- हनुमानजी की गदा में है तालिबान का इलाज