ओलंपिक 2028 में मचेगी क्रिकेट की धूम, खिलाड़ियों ने किया खुशी का इजहार

ओलंपिक 2028 में मचेगी क्रिकेट की धूम, आईओसी ने इन 5 खेलों को दी मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मुंबई में आयोजित एक बैठक में लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के साथ पांच खेलों को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। क्रिकेट को 1900 के बाद ओलंपिक में जगह दी गई है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आईओसी ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट), बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस (सिक्स), स्क्वैश और फ्लैग फुटबॉल को शामिल करने की औपचारिक मंजूरी दे दी। इस दौरान बताया कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही इन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के लॉस एंजिल्स आयोजकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी।
आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन अध्यक्ष नीता अंबानी ने बताया कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए क्रिकेट खेल नहीं, बल्कि एक धर्म है। उन्‍होंने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से खुशी है कि यह प्रस्‍ताव मुंबई में हो रहे 141वें आईओसी सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से इस खेल की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता और ज्‍यादा बढ़ेगी।
बता दें क्रिकेट को लांस एंजिलिस 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने से पूरे देश के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। ना सिर्फ आईसीसी, बल्कि अन्य खेलों से जुड़े भारतीय खिलाडिय़ों ने भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका कहना है कि क्रिकेट के शामिल होने से भारतीय प्रशंसकों में ओलंपिक को लेकर और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ेगी। वहीं, क्रिकेट की लोकप्रियता भी पूरी दुनिया में बढ़ेगी।

ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा, यह बहुत अच्छी खबर है क्योंकि हमारे पास एक शानदार क्रिकेट टीम है। इससे क्रिकेट को भी फायदा होगा, क्योंकि ओलंपिक में प्रवेश से दुनियाभर में इसके लिए रुचि बढ़ेगी। इसके अलावा, अधिक से अधिक देशों को इस खेल को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अवसर मिलेगा।
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, क्रिकेटरों के लिए यह एक एथलीट के जीवन को जानने का मौका है। वे आमतौर पर बेहतरीन जगहों की यात्रा करते हैं और आलीशान होटलों में रुकते हैं। लेकिन जब वे ओलंपिक विलेज पहुंचेंगे, तो उन्हें कई ओलंपियन, पदक विजेता और दिग्गज अंतरराष्ट्रीय एथलीट दिखाई देंगे। इसलिए यह उनके लिए एक शानदार अनुभव होगा।
एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम ओलंपिक में भी वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा हमने एशियाई खेल में किया था।
Previous articleबुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति , विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
Next articleसेम सेक्स मैरिज पर लगी सुप्रीम मुहर, CJI बोले- जीवन साथी चुनना जीवन का अहम हिस्सा