वंदेभारत स्लीपर ट्रेन के बाद अब भारतीय रेलवे वंदेभारत साधारण लांच करने की तैयारी कर रहा है। अभी यह वंदेभारत एक्स्रप्रेस ट्रेन सिर्फ वातानुकूलित कुर्सीयान के रूप में चल रही है। इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन से डेढ़ गुना ज्यादा है। ऐसे में इस ट्रेन को आम आदमी की पहुंच में लाने के लिए वंदेभारत साधारण तैयार की गई है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसे रेलवे की पटरी पर उतारने की तैयारी है।
Vandebharat Sadhran Train : Push-pull loco getting ready…noisy, oily, power generator coaches will not be needed once these push-pull locos are installed at both ends of trains. pic.twitter.com/1GSC2h3qE6
— आनंद آنند مینی Aanand (@aanandmani) October 11, 2023
Concept train – Vande Bharat (sleeper version)
Coming soon… early 2024 pic.twitter.com/OPuGzB4pAk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 3, 2023
वंदेभारत साधारण ट्रेन के कोच का पहला लुक सामने आ गया है। वंदे भारत साधारण ट्रेन वातानुकूलित नहीं होगी। इसके अलावा इसमें कई सुविधाएं रहेंगी। अभी भारत में 34 जोड़ी भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच लांच की थी। इस साल के अंत तक इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा।
ये है वंदेभारत साधारण की खासियत
- यह एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन होगी
- इसमें एसी का इस्तेमाल नहीं होगा
- इसमें दो इंजन लगाए गए हैं
- इसका किराया भी कम होगा
- यह ट्रेन 50 सेंकेंड में पूरी गति पकड़ लेगी
- नवंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा ट्रायल
- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होगी लांच
- इस ट्रेन में चितरंजन लोकोमोटिव का इंजन होगा
- इस ट्रेन के कोच को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई तैयार कर रहा है।
- इस ट्रेन में 12 साधारण शयनयान श्रेणी के कोच होंगे
- इस ट्रेन में 08 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे
- इस ट्रेन में 02 गार्ड के कोच लगाए जाएंगे
- यह ट्रेन कुल 22 कोच की होगी।
रेलवे राजधानी एक्सप्रेस की तरह पूरी वातानुकूलित शयनयान वंदेभारत ट्रेन पर काम कर रहा है। रेलमंत्री ने हाल ही में ट्रेन की तस्वीर भेजी थी। 16 कोच की यह ट्रेन मार्च तक पटरी पर आ जाएगी। वहीं वंदे मेट्रो शहर से सबअर्बन इलाके में चलाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।