पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत तो हो रही है 12 से मगर तमाम बंदिशों के बीच होगी यात्रा, बुकिंग भी सिर्फ ऑनलाइन

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सरकार ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। फिलहाल इसका तीसरा दौर 17 मई तक चलेगा। सार्वजनिक परिवहन समेत दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाने वाला भारतीय रेल के भी पहिये थमे हैं। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुये 12 मई से अपनी सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 15 जोड़ी ट्रेन चलाने की योजना है। ये सभी स्पेशल ट्रेन होंगी और दिल्ली से 15 शहरों के लिये चलेंगी। रेलवे के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस योजना के तहत दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलेंगी। दिल्ली से प्रमुख स्टेशनों के लिये 12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके अलावा रेल मंत्रालय ने जनकारी देते हुये बताया कि इस दौरान लोगों के स्वास्थय और संक्रमण की जांच की जाएगी।

सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर यात्री स्वस्थ नहीं दिखा तो उसको यात्रा की अनुमति नहीं होगी, वहीँ यात्रियों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ये रेलगाड़ियां अपने रूट के सभी स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ,किन चुनिंदा स्टेशनों पर रुकेंगीं इसकी जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रिजर्वेशन सिर्फ ऑनलाइन यानि रेलवे की वेबसाइट के जरिये ही संभव है। रेलवे स्टेशन काउंटर से बुकिंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनः मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है या नहीं? ऐसे समझें केंद्र सरकार ने क्या की है व्यवस्था

कल से शुरू होगी बुकिंग

नई दिल्ली से चलाई जाने वाली ट्रेनों के रिजर्वेशन के लिए बुकिंग 11 मई को शाम चार बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और किसी तरह का कोई प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाएगा।

केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य होगा और यात्रा से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और सिर्फ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चीन से कुछ दिन पहले ही लौटे थे, नहीं दिख रहा था लक्षण

रेलवे चला रहा है श्रमिक स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 366 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला चुका है। इसमें सबसे अधिक 127 रेलगाड़ियों ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा खत्म की। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक रविवार को दोपहर तीन बजे तक देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 366 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। जिसमें से 287 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच गई जबकि 79 ट्रेनें रास्ते में हैं। इन 287 ट्रेनों में सबसे अधिक 127 रेलगाड़ियों ने उत्तर प्रदेश और 87 ने बिहार में अपनी यात्रा समाप्त की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles