Vinesh Phogat Accuses Sexual Harassment: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन वृहस्पतिवार (19 जनवरी) को भी जारी है. विश्व चैंपियनशिप की मेडल विनर और ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं. एथलीट विनेश फोगाट ने दावा किया कि लखनऊ के नेशनल कैंप में कई कोच ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है. हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि उन्होंने इस प्रकार के शोषण का सामना नहीं किया है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट किया जा रहा है. विनेश फोगाट के साथ प्रोटेस्ट में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित 30 पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं.
इन सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग की है. वहीं, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने इन तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
पहलवान विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों ने WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर एक्शन न लिए जाने तक खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है. इस प्रोटेस्ट में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे कई बड़े नाम वाले 30 पहलवान सम्मिलित हैं. इनकी मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को हटाया जाए. इन खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रमाण सौंपने की बात कही है.