Indians in Canada: कनाडा में भारतीयों पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

पिछले कुछ महीनों में कनाडा में भारतीयों मूल के लोगों के खिलाफ नफरती अत्याचार  और हिंसा में तेजी से इजाफा हुआ है। हाल ही में एक इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या किए जाने का प्रकरण भी देखने को मिला था। इस बीच भारत सरकार की तरफ से कनाडा में रह रहे इंडियन स्टूडेंट्स व अन्य इंडियन सिटीजन को लेकर एडवाइजारी जारी की गई है। उन्हें सावधान रहने को कहा गया है। 

विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कनाडा में नफरती दुराचार, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कनाडा में इंडियन हाई कमीशन ने कनाडा सरकार से इस मसले में चर्चा की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। जारी की गई एडवाइजारी में कहा गया है कि कनाडा में रह रहे इंडियन सिटीजन व स्टूडेंट्स के अतिरिक्त जो कनाडा सैर पर जा रहे हैं, वे सतर्कता बरतें और सावधान रहें। इसके अतिरिक्त भारतीय नागरिकों से madad.gov.in पर रजिस्ट्रेशन  कराने को भी कहा गया है।

बीते सोमवार की फायरिंग में भारतीय छात्र को लगी थी गोली 

कनाडा के ओंटारियो शहर हुई फायरिंग में जख्मी हुए भारतीय छात्र की पिछले शनिवार को मृत्यु हो गई थी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है । यह फायरिंग बीते सोमवार को हुई थी। इसमें एक भारतीय छात्र जख्मी हो गया था। उसकी पहचान सतविंदर सिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया, हैमिल्टन सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles