Indigo Flight: चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाले इंडिगो के विमान में यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का केस सामने आया है। संज्ञान में आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 10 दिसंबर 2022 को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाला विमान (Indigo Flight) संख्या 6E 7339 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया . पैसेंजर ने तुरंत इस गलती के लिए माफी मांगी थी।
On Dec 10th, a passenger opened the emergency door creating a scare among passengers in IndiGo 6E flight 6E-7339 from Chennai to Trivandrum. The flight took off after pressurisation checks soon after. DGCA has ordered a probe into the matter: DGCA
— ANI (@ANI) January 17, 2023
SOP के मुताबिक, घटना दर्ज की गई थी और फ्लाइट जरूरी इंजीनियरिंग जांच से गुजरा था, जिसके कारण टेकऑफ में विलंब हुआ था। डीजीसीए के मुताबिक, अनियंत्रित यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6ई विमान 6ई-7339 पर यात्रा करने वालों में डर उत्पन्न कर दिया था।