Indigo Flight: इंडिगो के विमान में बैठे यात्री ने अचानक खोली आपातकाल खिड़की, DGCA ने जांच के आदेश दिए

Indigo Flight: इंडिगो के विमान में बैठे यात्री ने अचानक खोली आपातकाल खिड़की, DGCA ने जांच के आदेश दिए

Indigo Flight: चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाले  इंडिगो के विमान में यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का केस सामने आया है। संज्ञान में आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 10 दिसंबर 2022 को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाला विमान (Indigo Flight) संख्या 6E 7339 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिया . पैसेंजर ने तुरंत इस गलती के लिए माफी मांगी थी। 

SOP के मुताबिक, घटना दर्ज की गई थी और फ्लाइट जरूरी इंजीनियरिंग जांच से गुजरा था, जिसके कारण टेकऑफ में विलंब हुआ था। डीजीसीए के मुताबिक, अनियंत्रित यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6ई विमान 6ई-7339 पर यात्रा करने वालों में डर उत्पन्न कर दिया था।

Previous articlePallavi Joshi Injured: शूटिंग के दौरान अभिनेत्री पल्लवी जोशी हुईं घायल, गाड़ी ने मारी टक्कर
Next articleJP Nadda: जेपी नड्डा का बढ़ाया गया कार्यकाल, जून 2024 तक रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष