Indigo: हादसे से बाल -बाल बचा Indigo का विमान , टेकऑफ से पहले रनवे पर जाते वक्त ही स्लिप हुई फ्लाइट

indigo flight accident today: देश में यात्री विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की घटनाएं रुकने  का नाम नहीं ले रही हैं। वृहस्पतिवार यानी बीते कल  इंडिगो का विमान संख्या 6E-757 को उड़ान भरने से पूर्व ही कैंसिल कर दिया गया। बताया गया है कि फ्लाइट असम के जोरहाट से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने वाला था। हालांकि, जब इसे टेक-ऑफ के लिए लाया जा रहा था, उसी दौरान फ्लाइट स्लीप हो गई । जहाज के कैप्टन के निर्देश पर जहाज को जांच के लिए भेजा गया। हालांकि, शुरुआती जांच में विमान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

हादसे को लेकर इंडिगो ने किया ट्वीट

एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की जिसमें एक फ्लाइट दिखाई दे रही थी , जो रनवे से स्लीप हो गया और उसके पहिए घास में फंस गए। इंडिगो को टैग करते हुए उसने कहा कि गुवाहाटी कोलकाता इंडिगो उड़ान 6F 757 (6E757) रनवे से फिसल गई और असम के जोरहाट एयरपोर्ट पर कीचड़ भरे मैदान में फंस गई। उड़ान दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन हादसे के बाद उड़ान में देरी हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles